पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
जौनपुर धारा,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में एक युवक पर धारदार हथियार से किए गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24घंटे के भीतर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने इस गंभीर वारदात के पीछे रहे मुख्य अभियुक्तों को पहले उनके घर से और फिर एक को गांव के बाहर से गिरफ्तार किया। कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी अजय गौतम(32) शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे अपने घर पर था, तभी गांव के ही सूरज नामक युवक का फोन आया और उसने अजय को बाहर बुलाया। आरोप है कि कुछ दूरी पर सड़क किनारे पहले से घात लगाए बैठे सूरज, आकाश और उनके घर की दो महिलाएं शशिकला और अंजली ने अजय पर गाली-गलौज करते हुए पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में अजय का गला बुरी तरह कट गया और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। अजय की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। डायल 112की टीम ने गंभीर रूप से घायल अजय को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। घायल के पिता राम प्रसाद गौतम की तहरीर पर पुलिस ने आकाश, शशिकला और अंजली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने शशिकला पत्नी परविन्द उर्फ अमित और अंजली पुत्री परविन्द उर्फ अमित को उनके घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद एक अन्य सूचना के आधार पर तीसरे अभियुक्त आकाश को स्टेट बैंक मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आकाश ने घटना में प्रयुक्त चाकू के बारे में जानकारी दी, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। वहीं, घायल अजय की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।