जौनपुर। राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान एवं राष्ट्रीय लोक अदालत, राज्य एवं केन्द्र द्वारा संचालित योंजनाओं आदि विषयों के संबंध में 28जुलाई को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत कुमार सिंह की अध्यक्षता में ‘विकास खण्ड खुटहन में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए सचिव पूर्णकालिक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और बताया गया कि सरल-सुलभ और त्वरित न्याय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संभव है। शिविर का संचालन करते हुए डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल डॉ.दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जब करोड़ो मुकदमें देशभर में लंबित है। ऐसे सभी मुकदमों को निपटाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण को वैकल्पिक न्याय प्रणाली के रूप में 1980 के दशक में बनाया गया जिसके मुख्य दिशा निर्देश जस्टिस पी एन भगवती और जस्टिस वी कृष्णा अययर थे। पैनल अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार यादव ने विस्तार से फ्रन्ट आफिस पैनल सिस्टम व परिवारिक न्यायालय में काउंसिलिंग और सुलह के द्वारा मुकदमें के निस्तारण के बारे में बताते हुए कहा कि किस तरह पीड़ित और प्रताड़ित लोग प्राधिकरण में आकर नि:शुल्क सेवाए प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर तहसील परिसर बदलापुर में कार्यरत चन्द्रावती निगम पैरा लीगल वालंटियर और अन्य विभागों की महिला कार्यकर्ता पीएलवी प्राधिकरण के सुनील कुमार मौर्य खुटहन के ए.डी.ओ.पंचायत राम अवध विकास खण्ड कार्यालय के कर्मचारीगण प्रधान और सचिव और परिसर में उपस्थित फरियादीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
जागरूकता शिविर में दी गई राज्य व केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी

Previous article
Next article