Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeमनोरंजनजल्द पेरेंट्स बन सकते हैं वरुण-नताशा : सलमान खान ने दिया हिंट

जल्द पेरेंट्स बन सकते हैं वरुण-नताशा : सलमान खान ने दिया हिंट

२४ नवंबर को वरुण धवन की फिल्म भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर आने के लिए तैयार है। ऑडियंस से फिल्म के ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। वरुण और कृति दोनों ही आजकल फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। दोनों हाल ही में भेड़िया के प्रमोशन के लिए बिग बॉस १६ में पहुंचे। शो के दौरान सलमान ने वरुण और कृति के साथ खूब मजाक-मस्ती की। इस दौरान उन्होंने गेम भी खेले, गेम खेलते वक्त सलमान ने वरुण धवन के कई राज भी खोले। जिसमें वरुण और कृति सलमान के शात गेम खेलते नजर आ रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान कृति और वरुण से कहते हैं कि उन्हें कुछ हिंट दिए जाएंगे, जिसे पहचानकर दोनों को फिल्मों और गानों के नाम बताने होंगे। इस गेम के अंत में सलमान खान वरुण धवन को एक सॉफ्ट टॉय देते हैं, जिस लेने बाद वरुण कहते हैं, मैं इसका क्या करूंगा? मेरा तो अभी कोई बच्चा भी नहीं है। इस पर सलमान खान कहते हैं ये सॉफ्ट टॉय आ गया है, तो जल्द ही बच्चा भी आ जाएगा। इस बात पर वरुण धवन शर्मा जाते हैं। हाल ही में बॉलीवुड के कई सेलेब्स पेरेंट्स बने हैं। जिनमें आलिया-रणबीर, देबिना-गुरमीत और बिपाशा-करण माता-पिता बने हैं। तीनों के घर पर लिटिट प्रिंसेस ने जन्म लिया है। ऐसे में नए साल में फैंस वरुण और नताशा के बेबी का इंतजार कर रहे हैं। इस वीडियो के कमेंट में कई फैंस ने वरुण को बधाइयां दी हैं।

Share Now...