Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
Homeअपना जौनपुरजयघोष के साथ निकली रामलीला की शोभायात्रा

जयघोष के साथ निकली रामलीला की शोभायात्रा

76वें वर्ष में भव्य मंचन की तैयारियां तेज

जौनपुर धारा, जौनपुर। आजादी की मनौती के रूप में देश के स्वतंत्रता वर्ष में श्रीदया नारायण लीला समिति कबूलपुर की स्थापना की गई थी। समिति लगातार 76वें वर्ष में भी रामलीला के भव्य मंचन की तैयारियों में जुटी हुई है। रामलीला के निमित्त रविवार को कबूलपुर बाजार स्थित मंचन स्थल से जयघोष के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई।यात्रा को समाजसेवी ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह चौहान ने भगवा ध्वज लहराकर रवाना किया। यह कल्याणपुर, जोगीबीर बाबा मंदिर, मशऊदपुर, नत्थनपुर, वीरभानपुर, नेहरुनगर, सैदपुर, गयासपुर, सखोईं, शिवपुर, बीबीपुर, हूंसेपुर, मोथहां आदि ग्रामों में भ्रमण कर वापस मंच पर पहुंची। यात्रा के दौरान जगह- जगह उत्साह से लबरेज ग्रामीणों ने आगवानी करते हुए फूल बरसाये। समिति के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए आगामी 19 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली रामलीला के बारे में विस्तार से अवगत कराया। संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। शोभायात्रा के प्रभारी उमेश मिश्रा, सह निर्देशक अंकित श्रीवास्तव ने स्वागत किया। इस मौके पर अखिलेश सिंह, रोमी श्रीवास्तव, संजय यादव, अरविंद गुप्ता, भूपेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, सोनू प्रधान, राम आसरे मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव, विवेक सिंह ज्ञानेश श्रीवास्तव, लोकनाथ प्रजापति, अजय बेनवंशी, बृजेश मिश्रा, प्रिंस श्रीवास्तव, दयाराम चौहान, दीपक चौहान, डा.आर.एस.नागर, दिनेश जायसवाल, अतुल सिंह, छोटू बेनवंशी, सूरज श्रीवास्तव, कृपाशंकर यादव, उमंग श्रीवास्तव, देव, श्रेयांश, संजय यादव पान वाले, अजय कुमार आनंद, विभु सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share Now...