जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जमुआरी और सकरा गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार जमुआरी गांव के राजकुमार सरोज और सत्येंद्र सरोज तथा सकरा गांव के साहबराज और शेखराज में जमीन के बंटवारे को लेकर सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे झड़प होते हुए मारपीट हो गई। विवाद की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। जिन्होंने सकरा गांव के साहबराज, शेखराज एवं जमुआरी गांव के राजकुमार सरोज, सत्येंद्र को हिरासत में ले लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर सकरा और जमुआई गांव में विवाद हुआ था जिसमें 4 लोगों को हिरासत में लेते हुए शांति भंग में चालान कर दिया गया है। हिदायत दिया कि पुन: मारपीट होने पर मुकदमा दर्ज कर दिया जायेगा।
गैर जमानती वारंटी गिरफ्तार
मछलीशहर। कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे गैर जमानती वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि उप निरीक्षक राहुल रंजन एवं सिपाही आशीष साहनी ने एसीजेएम द्वितीय जौनपुर की ओर से जारी एनबीडब्लू से संबंधित वारण्टी करन पुत्र महेन्द्र निवासी पुरानन्दलाल थाना मछलीशहर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
सत्तर वर्षीय महिला से दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के एक गांव में एक महिला के पुत्र ने गांव के ही एक युवक पर अपनी माता के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शनिवार सांय कोतवाली में दिए गए तहरीर के अनुसार पीड़ित की माता घर के अंदर छप्पर में लेटी हुई थी। तभी गांव का ही बाईस वर्षीय नितीन छप्पर में घुस गया। कुछ समय बाद नितिन घर से बाहर निकला और भाग गया। वृद्धा महिला की बहू ने उसे घर के बाहर से तेजी भागते हुए देखा। बहू छप्पर के अंदर गई तो वृद्धा ने रोते हुए युवक द्वारा किए गए दुष्कर्म की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित महिला का पुत्र महिला को लेकर कोतवाली पहुंचा और मामले की तहरीर दी। मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय ने बताया मामल संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पीड़ित महिला ठीक से चल फिर नहीं पाती। आंखों से भी कम दिखाई देता है। तहरीर के आधार पर नितीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
जौनपुर पहुंचा शान्तिकुंज हरिद्वार से निकला ज्योति कलश रथ
जौनपुर। परमपूज्य गुरुदेव व परम वन्दनीया माता के तत्वावधान में ज्योति कलश रथयात्रा गायत्री शक्ति पीठ शांतिकुंज हरिद्वार से संचालित हो रही है जो विभिन्न गांवों में जाकर गुरुदेव जी के आदर्शों को पूरे विश्व में प्रसारित करने का कार्य कर रही है। इसका उद्देश्य है कि मानव अपने सत्कर्मों को करते हुए भगवद्भक्ति करके अपने जीवन को धन्य बनायें। इसी तरह ज्योति कलश रथ यात्रा सोमवार की सुबह जौनपुर के कोहड़ा लगधरपुर गांव निवासी मिथिलेश मौर्य के यहां पहुंचा जिसका जयघोष, माल्यार्पण और आरती करके स्वागत किया गया। मिथिलेश मौर्य के परिवार के सदस्यों के साथ उनकी माता दुलारी देवी पत्नी स्व. बनवासी राम मौर्य, डा. जितेन्द्र प्रसाद मौर्य, लालचन्द्र मौर्य, गुलाब चन्द्र विश्वकर्मा, युवा समाजसेवी आशीष मौर्य, मनीष, विनोद सोनकर, संतोष सिंह, अमरजीत मौर्य, रविन्द्र कुमार, आजाद, मंजू धीवर, मीरा देवी, कुसुम, मुस्कान सोनकर, मनीषा सोनकर, सत्य प्रकाश, सहित आदि उपस्थिति रहीं।
डंपर पलटने से ड्राइबर घायल, ग्रामीणों का हंगामा,
जौनपुर। जफराबाद बाईपास पर कोल्दीस्टोरेज के पास एक ओवरलोड डंपर के पलटा, जिसमें एक बड़ा हादसा होने से बचा और ड्राइबर घयल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए खनन वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की।
बाईपास पर रविवार की रात में गांव कोल्डस्टोर के पास एक ओवरलोड डंपर के पलटने से भयावह हादसा होने से बाल बाल बचा। हादसे में ड्राइबर 55वर्षीय रंजीत बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की। ओवरलोड मिट्टी से भरा हुआ डंपर बाईपास पर कोल्डस्टोरेज के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बाईपास पर दिनरात ओवरलोड मिट्टी की ढुलाई की जा रही डम्फर और ट्रैक्टर ओवरलोड रहते है। मिट्टी से और तेज गति से चलाते है। यह हादसा अगर दिन में होता तो बड़ी घटना हो सकती थी और ओवरलोड मिट्टी वाहनों की दिन-रात आवाजाही होती है। जिससे ऐसे हादसों का खतरा बना रहता है। उन्होंने इन वाहनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
कांवड़ यात्रा को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के बाहरपुर निवासी अजय यादव पुत्र उर्फ सुगन पुत्र विजय बहादुर यादव द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गयी थी जिसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस अधीक्षक को शिकायत की। उसको संज्ञान में लेते हुये सुजानगंज पुलिस ने आरोपित को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम द्वारा इस आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 4गिरफ्तार
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जमुआरी और सकरा गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार जमुआरी गांव के राजकुमार सरोज और सत्येंद्र सरोज तथा सकरा गांव के साहबराज और शेखराज में जमीन के बंटवारे को लेकर सोमवार को सुबह साढ़े 11बजे झड़प होते हुए मारपीट हो गई। विवाद की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी जिन्होंने सकरा गांव के साहबराज, शेखराज एवं जमुआरी गांव के राजकुमार सरोज, सत्येंद्र को हिरासत में ले लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर सकरा और जमुआई गांव में विवाद हुआ था जिसमें 4लोगों को हिरासत में लेते हुए शांति भंग में चालान कर दिया गया है।
महिला का संदिग्ध हाल में फांसी पर लटका मिला शव
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर बिंद गांव में सोमवार दोपहर एक महिला का शव उसके ही बेडरूम में संदिग्ध रूप से फांसी पर लटकता हुआ मिला। किसी अनजान व्यक्ति की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की। मृतका के भाई आदित्य ने मौत का कारण जानने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम हेतु प्रार्थना पत्र दिया। गांव निवासी विपिन उपाध्याय मानस मंडली बनाकर रामचरितमानस आदि का पाठ करते हैं। सोमवार दोपहर उनकी पत्नी गीतांजली 26जब काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिवारीजनों को शंका हुई। घर के ही एक सदस्य ने ऊपर जाकर देखा तो गीतांजली का शव फांसी के सहारे झूल रहा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना न देकर स्वजन उसके जिंदा होने की आस लिए शव लेकर शाहगंज एक निजी अस्पताल पहुंचे किंतु वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घर वापस आने के बाद किसी अनजान व्यक्ति द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखापढ़ी की। इस दौरान पुलिस परिवार के ही एक सदस्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हैं। मृतका के पास दो पुत्रियां क्रमश: डेढ़ व छ साल की हैं। घटना के बाद से जिनका रो रोकर बुरा हाल है।