Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeखेलजमकर आग उगल रहा है रोहित का बल्ला

जमकर आग उगल रहा है रोहित का बल्ला

वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. फिलहाल, वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर चल रहे हैं. वह पिछले तीनों मुकाबलों में टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में वह 66 के बल्लेबाजी औसत और 137 के धमाकेदार स्ट्राइक से रन जड़ रहे हैं. रोहित के ये आंकड़े लाजवाब हैं और आज (22 अक्टूबर) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी उनसे इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद है. हालांकि कीवी टीम के खिलाफ इस उम्मीद के पूरा होने की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है.

दरअसल, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के आगे बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. बोल्ट के आगे उनका बल्ला कभी नहीं चल पाया है. यह दोनों 13 वनडे मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं और इस दौरान रोहित ने बोल्ट की कुल 137 गेंदों का सामना किया है. रोहित इन 137 गेंदों पर महज 89 रन बना सके हैं. यहां खास बात यह भी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले हिटमैन आज तक बोल्ट को एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं. इन 13 मुकाबलों में बोल्ट के सामने रोहित महज 64.96 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत भी 22.25 ही रहा है. इस दौरान वह 4 बार बोल्ट का शिकार बने हैं. कुल मिलाकर रोहित के लिए आज के मैच में बोल्ट से पार पाना बड़ी चुनौती रहने वाला है.

धर्मशाला की पिच से भी मिलेगी बोल्ट को मदद
भारत और न्यूजीलैडं की टीमें आज धर्मशाला के मैदान में टक्कर लेंगी. यहां की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों की मददगार रही है. आज भी पिच पर फास्टर्स को स्पीड और मूवमेंट मिलेगा. ऐसे में नई गेंद के साथ बोल्ट का सामना करना रोहित शर्मा के लिए आसान रहने वाला नहीं है. फिर ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप 2023 में लाजवाब गेंदबाजी भी कर रहे हैं. 4 मैचों में उन्होंने महज 4.14 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए हैं.

Share Now...