Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पीयू एप्लाइड साइकोलॉजी के दो छात्र यूजीसी-नेट परीक्षा में उत्तीर्ण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एप्लाइड साइकोलॉजी विभाग के दो विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय एवं विभाग का नाम गौरवान्वित किया है। नेशनल टेस्टिंग...
Homeमनोरंजनजब Mausami Chatarjee के लताड़ पर सन्नी देओल को मांगनी पड़ी थी...

जब Mausami Chatarjee के लताड़ पर सन्नी देओल को मांगनी पड़ी थी माफी

ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और शानदार अभिनय कौशल की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। उनकी व्यावसायिक सफलता के साथ-साथ उनके निजी जीवन ने भी लोगों को ध्यान आकर्षित किया। ऐसी ही एक एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी हैं। मौसमी अपने करियर को लेकर जितना सुर्खियों में रहीं, उतना ही विवादों में भी रहीं। मौसमी चटर्जी ने 1967में श्याम बेनेगल की बालिका बधू से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद, उन्होंने कई हिट फ़िल्मों में काम किया। जिनमें स्वर्ग नरक, मांग भरो सजना, प्यासा सावन और ज्योति बने ज्वाला शामिल है। मौसमी चटर्जी ने 15 साल की छोटी उम्र में प्रसिद्ध संगीतकार और गायक हेमंत मुखोपाध्याय के बेटे जयंत मुखर्जी से शादी कर ली, और इनकी दो बेटियां भी हैं। खास बात यह है कि मौसमी चटर्जी को अपने समय के मशहूर एक्टर देव आनंद से बहुत लगाव था। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने सुपरस्टार के प्रति अपने जुनून का खुलासा किया, उन्हें अपने पसंदीदा अभिनेताओं में से एक बताया और स्वीकार किया कि वह उनसे पागलपन की हद तक प्यार करती थीं। 1970के दशक में मौसमी चटर्जी इंडस्ट्री में सबसे भुगतान पाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं। हालांकि, 1980के दशक तक उनकी भूमिकाएं हिंदी और बंगाली सिनेमा दोनों में सहायक किरदारों में बदल गईं। कई इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उनके मुखर स्वभाव के कारण अक्सर उन्हें फ़िल्मों में रिप्लेस कर दिया जाता था। उन्होंने बताया कि देश प्रेमी और बरसात की एक रात जैसी बड़ी फ़िल्मों में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बावजूद उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। उन्होंने खुले तौर पर स्वीकार किया, ‘मैंने उन्हें साइन किया, लेकिन फिर मैं फ़िल्म से बाहर हो गई। क्योंकि मैं कभी समझौता नहीं करती। मुझे हर बात पर ‘हां में  हां मिलाना’ पड़ता था और मैं ऐसा नहीं कर सकती। उनकी बेबाकी और बेबाक राय सभी जानते थे, यहां तक कि सनी देओल के साथ भी सेट पर उनकी बहस हो गई थी। घायल की शूटिंग के दौरान, जब एक्टर बार-बार देर से आते थे, तो मौसमी चटर्जी ने उन्हें सुनाया और कहा कि वे अपने पिता धर्मेंद्र की प्रतिष्ठा को खराब ना करें।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने बाद में माफ़ी मांगी तब स्थिति शांत हो गई। मौसमी चटर्जी को आखिरी बार 2015 की फ़िल्म पीकू में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान के साथ देखा गया था।

Share Now...