एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी आउटफिट्स के अलावा बेबाक बयानों को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी यूं तो कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं लेकिन बिग बॉस ओटीटी के जरिए उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी। शो में भी एक्ट्रेस को उनकी बेबाक बातों के लिए खूब पसंद किया गया था। बता दें कि उर्फी एक कंजरवेटिव मुस्लिम परिवार हैं और इस कराण उन्हें अपने करियर में काफी संघर्ष करना पड़ा। उर्फी ने कुछ समय पहले एक ऐसा बयान दिया था, जिसको लेकर खूब बवाल मचा था। दरअसल एक्ट्रेस ने कहा था कि वह इस्लाम को नहीं मानती हैं और ना ही मुस्लिम धर्म को फॉलो करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह मुस्लिम लड़के से कभी भी शादी नहीं करेंगी। उर्फी जावेद ने अपने स्टेटमेंट में कहा था, ‘मैं मुस्लिम लड़की हूं लेकिन मुझे नफरत करने वाले जितने भी कमेंट्स मिलते हैं वह मुस्लिमों के ही होते हैं। लोग कहते हैं कि मैं इस्लाम की छवि बिगाड़ रही हूं। वह मुझसे नफरत करते हैं क्योंकि मुस्लिम पुरुष चाहते हैं कि महिलाएं एक खास दायरे में बंधकर रहें। एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने आगे कहा था, ‘और इसी वजह से मैं इस्लाम में यकीन नहीं रखती हूं क्योंकि वह मुझे ट्रोल ही इसलिए करते हैं क्योंकि मैं उनके धर्म के मुताबिक नहीं चल रही हूं। एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मेरे पिता बहुत ही रूढ़िवादी आदमी थे और उन्होंने मुझे और मेरे भाई-बहन और मां को तब छोड़ दिया, जब मैं केवल 17 साल की थी। उर्फी जावेद ने आगे कहा कि मेरी मां भी बहुत धार्मिक थी लेकिन उन्होंने कभी अपना धर्म हम भाई-बहनों पर नहीं थोपा। एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह फिलहाल भागवद गीता पढ़ रही हैं और वह हिंदू धर्म के बारे में और भी अधिक जानना चाहती हैं।
― Advertisement ―
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
जब उर्फी जावेद के बयान पर मचा था बवाल
