जौनपुर धारा, जौनपुर। जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने आज सिरकोनी विकासखंड के हौज ट्रामा सेंटर पर अपने निधि से 4 लाख 69 हजार की लागत से हेल्थ एटीएम मशीन को लगवा कर उसका शुभारंभ किया। उन्होंने जनता से अपील की कि इस मशीन से कई प्रकार की जांच होगी सभी जांच निशुल्क होगी जिससे गरीब जनता का पैसा बचेगा और जनता को सही रिपोर्ट मिलेगी। ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉक्टर डीके सिंह ने स्टाफ की कमी को बताया। उन्होंने कहा स्टाफ की कमी की वजह से हमारे यहां रखी हुई कई मशीन संचालित नहीं हो पा रही। कई बार शासन को इस समस्या के बारे में अवगत करा दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। जल्द ही समस्या का समाधान होने की संभावना है। स्टाफ की नियुक्ति हो जाने पर अल्ट्रासाउंड तथा एक्स-रे भी होना प्रारंभ हो जायेगा। इस मौके पर ट्रॉमा केंद्र प्रभारी डॉक्टर डीके सिंह, डॉ.प्रमोद कुमार सिंह, ईएमओ डॉ.अनिल कुमार सिंह, ईएमओ.डॉ अजय कुमार सिंह, ऑर्थो सर्जन श्याम राज, एलटी टेक्नीशियन रामेश्वर यादव, एनएस अजय कुमार, सौरभ रघुवंशी एनएस, विवेक उपाध्याय एनएस, सर्वेश प्रजापति एनएस, शशि श्रीवास्तव, सूरज मौर्य, रत्न मौर्य, अमन मौर्य, आशुतोष श्रीवास्तव सहित आदि लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
जफराबाद विधायक ने किया हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ
