Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशजनसमस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी से की मुलाकात

जनसमस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी से की मुलाकात

जौनपुर धारा, सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के कोन ब्लॉक में आम जनता की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने खंड विकास अधिकारी से मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान गर्मियों में पानी की गंभीर किल्लत, पात्र व्यक्तियों को आवास और शौचालय योजनाओं का लाभ न मिलने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। अपना दल(एस) युवा मंच प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं तभी सार्थक होंगी,जब वे ज़रूरतमंद और पात्र व्यक्तियों तक पहुंचें। हमें ज़मीनी स्तर पर यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रहे। सभी योजनाएं पूर्ण पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ लागू होनी चाहिए। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में जलापूर्ति नियमित रूप से की जा रही है और जहां भी समस्या होगी, वहां त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल पात्र लाभार्थियों को ही पारदर्शी तरीके से प्रदान किया जा रहा है और यह प्रक्रिया भविष्य में भी निष्पक्षता के साथ जारी रहेगी। इस मौके पर महताब आलम, शिब्बु शेख, संतोष कनौजिया, महेश अग्रहरी और विकास कुमार गौड़ उपस्थित रहे।

Share Now...