जौनपुर। शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बीआरपी इण्टर कॉलेज के मुक्तेश्वर प्रसाद हाल में ‘मेरा युवा भारतÓ जौनपुर के जिला युवा अधिकारी आरजी सिंह चौहान के तत्वाधान में जनसंख्या एवं पर्यावरण विषय पर संभाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इस दौरान जनसंख्या विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमश: अंजलि, सिद्धार्थ सोनकर और आस्था शर्मा को मिला। इसी प्रकार पर्यावरण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहम्मद अशफाक, द्वितीय स्थान सौंदर्या बिन्द और तृतीय स्थान प्रीति सोनकर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव एवं प्रवक्ता अजीत कुमार द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के डॉ.प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या और पर्यावरण दोनों विषय भारत सहित दुनिया के समक्ष सबसे महत्वपूर्ण है। जिसे नियंत्रित, संतुलित और संरक्षित करने के प्रति जन जागरण की अति आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता ऋषि श्रीवास्तव और प्रभारी प्रकाश चन्द्र यादव ने किया।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
जनसंख्या विषय पर भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानित

Previous article