Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeउत्तर प्रदेशग़ाज़ीपुरजनभागीदारी के लिए बनाई रणनीति

जनभागीदारी के लिए बनाई रणनीति

गाजीपुर। छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा का वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फीथियेटर मैदान में 21 से 26नवम्बर तक होने वाले महामंचन तथा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि लोकार्पण कार्यक्रम में जनभागीदारी कैसे सुनिश्चित हो इसको लेकर शास्त्री नगर स्थित हरिहर पैलेस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठनों की संयुक्त बैठक तीन सत्रों में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जौनपुर विभाग प्रचारक अजीत जी ने बताया कि 26 नवंबर को गाजीपुर जनपद के लोग भारी संख्या में निर्धारित शुल्क के प्रवेशिका साथ राष्ट्र भावना को प्रेरणा प्रदान करने वाला कार्यक्रम’जाड़़ता राजा’ के महामंचन को देखेंगे। उन्होंने कहा कि जाड़़ता राजा की जीवंत प्रस्तुति में भारतीय सभ्यता और संस्कृति कि भावना पूर्ण संस्कृति समाहित है। भारतीय जन मानस के आस्था से जुड़ा अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लोकार्पण से पूर्व जन जन की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए अन्य तमाम जन जागरण एवं धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया गया है।आज जाड़ता राजा नाट्य मंचन दर्शन हेतु विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल , जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह , संतोष यादव ने टिकट खरीदा। संचालन अभिषेक शौडिक ने किया। बैठक में विभाग संघ चालक सच्चिदानंद राय, सह विभाग प्रचारक दीपक, गाजीपुर जिला संघ चालक जय प्रकाश वर्मा, सैदपुर जिला संघ चालक फैलू, जिला कार्यवाह नागेंद्र, जिला प्रचारक गौरव, डॉ.संतोष यादव, सत्येंद्र, सुजीत यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, अंकित जायसवाल, मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा एवं अन्य अनुसांगिक संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share Now...