जौनपुर धारा, जौनपुर। अध्यक्ष, नीलामी समिति/अपर जिला जज ने अवगत कराया कि अधिशासी अभियन्ता, प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में स्वीकृत 16कोर्ट रूम के निर्माण कार्य स्थल पर पूर्व में निर्मित सार्वजनिक शौचालय एवं फायर पम्प रूम के स्क्रैप की नीलामी 29अगस्त को जनपद न्यायालय परिसर स्थित सभागार में सम्पन्न होगी।
इच्छुक प्रतिभागी 28 अगस्त की सायं 5 बजे तक अपने-अपने निवास स्थान के सम्बन्ध में वैध पहचान प्रमाण-पत्र एवं अर्नेस्टमनी के रूप में 23,000 की धनराशि केन्द्रीय नजारत में जमा करेंगे। जिस व्यक्ति के पक्ष में नीलामी स्वीकृत होगी उसे उसी दिन अर्नेस्टमनी की धनराशि समायोजित कराते हुए नीलामी की बोली की सम्पूर्ण धनराशि जमा करनी होगी।