Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरजनता से किया गया वादा होगा पूरा - उम्मे राहिला

जनता से किया गया वादा होगा पूरा – उम्मे राहिला

जौनपुर धारा, जफराबाद। जफराबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मछलीशहर सांसद बीपी सरोज, डीआरएम सुरेश कुमार सपरा व नगर पंचायत अध्यक्ष राहिला खान व अन्य अतिथियों ने जफराबाद फाटक पर ओवरब्रिज तथा जंक्शन अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत यात्री सुविधाओं का उन्नयन तथा विभिन्न आधार भूत संरचना से संबंधित विकास कार्य का भूमि पूजन कर नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। जफराबाद-जौनपुर मार्ग पर रेलवे फाटक 38अ पर 68.7 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण, रेल पथ पर दोहरीकरण 6.28 किलोमीटर का कार्य, जंक्शन यार्ड की रिमॉडलिंग 177.33 करोड़ की लागत से स्वीकृति किया गया। इस विषय पर नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मे राहिला ने कहा कि ओवरब्रिज व स्टेशन के सुंदरीकरण कार्य स्वीकृत होने से जीत की खुशी दोगुनी हो गई है। ओवरब्रिज बनने से क्षेत्र की जनता को आराम हो जाएगा। पहले क्रासिंग बंद रहती थी कितनों ने क्रासिंग पर ही दम तोड़ दिया था जिसे लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता। ओवरब्रिज बनने से मुझे बेहद खुशी है। अब लाेगो को शहर पहुँचने में कम समय लगेगा। अब कोई भी व्यक्ति क्रासिंग की वजह से अपनी जान नहीं गंवाएगा। अब इलाज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हमने चुनाव में जो भी जनता से वादा किया था उसको पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

Share Now...