Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरजनजागरण यात्रा के साथ शुरू हुआ 122 दिवसीय कार्यक्रम

जनजागरण यात्रा के साथ शुरू हुआ 122 दिवसीय कार्यक्रम

जौनपुर। आध्यात्मिक-वैचारिक क्रान्ति के प्रणेता विख्यात संत बाबा जयगुरुदेव महाराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज 22जुलाई को सायंकाल अपनी 122दिवसीय शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा के साथ बदलापुर ब्लाक के ग्राम डेहुढ़ा पधारे। स्थानीय लोगों ने कलश यात्रा निकाल कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। सत्संग समारोह में अपने सत्संग संदेश में पंकज महाराज ने कहा हम लोगों के अन्तर में मौजूद आध्यात्मिक शक्ति का जागरण करके लोगों को भगवान की भक्ति में लगाने, शाकाहार को अपनाने, शराब जैसे घातक नशों के त्यागने और अच्छे समाज के निर्माण के लक्ष्य को लेकर निकले हैं। सत्संग में किसी व्यक्ति विशेष, जाति धर्म की निन्दा, आलोचना नहीं की जाती है। यहाँ तो प्रभु की प्रेरणा दी जाती है और भक्ति का शौक पैदा किया जाता है। इसमें देवी-देवताओं, प्रभु की पारलौकिक रचना को देखने के लिये दिव्य दृष्टि, तीसरा नेत्र है तथा ऊपरी मण्डलों से आने वाली देववाणी, अनहदवाणी, कलमा सुनने का कान है। गृहस्थ आश्रम में रहकर बाल-बच्चों का पालन पोषण करते हुये कहा थोड़ा समय निकाल कर भगवान की याद करें नही ंतो यह जीवन व्यर्थ चला जायेगा। जैसे सूरज सबका है उसका बंटवारा नहीं हो सकता, हवा सबकी, अग्नि सबकी, पानी सबका, आसमान सबका। इसी तरह भगवान सबका है उसका बंटवारा नहीं हो सकता। उन्होंने चरित्र को मानव धर्म की सबसे बड़ी पूंजी बताया तथा उसके संचय से समाज उठ जायेगा, समाज अच्छा बन जायेगा। हम सबसे बिनती करते हैं कि स्वयं शाकाहार-सदाचार का पालन करते हुये नवयुवकों को शराब आदि घातक नशों से बचायें तथा अच्छे समाज के निर्माण में भागीदार बनें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ऋषिदेव श्रीवास्तव, अरुण कुमार वर्मा, राम अकबाल प्रजापति, सूर्यबली सिंह, शिव प्रसाद गुप्त, राजपति यादव, अनीता यादव प्रधान, प्रमोद यादव, ब्रजेश कुमार चौरसिया, रवि प्रकाश तिवारी, प्रेमचन्द मौर्य, लालचन्द यादव, बृजलाल निषाद, विष्णु कुमार सोनी प्रा.अध्यक्ष राजस्थान आदि मौजूद रहे।

Share Now...