जौनपुर धारा,बदलापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत आने वाले दुधौड़ा ग्राम पंचायत में जंगली सूअर के हमले से एक किसान की अस्पताल पहुंचते मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक उक्त ग्राम पंचायत निवासी गया यादव के 41 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव अपने घर के बगल खेत में फसल देखने गए थे। इसी दौरान सरसों के खेत से अचानक एक जंगली सूअर निकला और राजकुमार के सीने पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर स्वजन दौड़े तब वह उन्हें छोड़कर भाग निकला। आनन-फानन में उन्हें लेकर बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे कि रास्ते में ही राजकुमार यादव की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटे हुए है।