जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बड़उर गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक दर्जन दबंगों ने भाई व पिता को लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बड़उर गांव निवासी रामलखन की बेटी के साथ दो दिन पहले कुछ मनबढ़ युवकों ने छेड़खानी की थी। घटना की जानकारी उसके भाई आजाद को हुई तो वह पूछताछ करने के लिए पहुंच गया। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर दोनो हटा दिया। आजाद के पिता रामलखन गुरुवार को मुंबई जा रहे थे जिन्हें छोड़ने के लिए वह स्टेशन जा रहा था तभी पोटरिया मोड़ पहुंचते ही कार एवं अन्य वाहनों पर सवार एक दर्जन दबंगो ने आजाद व उसके पिता रामलखन को लाठी से पीटकर रामलखन का दोनों पैर और आजाद का बायां हाथ व पैर तोड़ दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने मरीज का बिना उपचार किए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने पिता व भाई को पीटा
