Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने विद्यालय में प्रदान किया गया साउंड सिस्टम

अभिभावकों और आचार्यों ने किया मुक्त कंठ से सराहनाशाहगंज। नगर की प्रसिद्ध सामाजिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा किए जा...
Homeअपना जौनपुरछिनैती व अपहरण का आरोपित गिरफ्तार

छिनैती व अपहरण का आरोपित गिरफ्तार

खुटहन। मोबाइल छीनने व हत्या के इरादे से युवक का अपहरण करने की आठ माह पूर्व की घटना में प्रकाश में आए चार में से एक आरोपित को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य तीन की खोज में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। सुलतानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के मेवपुर बरचौली गांव निवासी संतलाल मौर्य ने 17 अक्टूबर 2024 को सरपतहां थाने में तहरीर दी कि पिपरौल पेट्रोल पंप के पास से उसे आटोरिक्शा से उतारकर तीन बाइक पर सवार छ: बदमाशों ने हत्या के इरादे से अगवा कर मोबाइल छीन लिया। दो बदमाश उसे गलागला चौराहा होते हुए भैंसौली की तरफ ले जा रहे थे। मोड़ पर बाइक धीमी होने पर मेरे धक्का देने पर बाइक सहित तीनों गिर गए। मैं जान बचाने के लिए शोर मचाते हुए पास स्थित एक घर में घुस गया। आसपास के ग्रामीण जुटने लगे तो बदमाश भाग गए। सरपतहां थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। विवेचना में घटना में शामिल चार आरोपितों में करौंदीकला निवासी बलवंत कुमार, करौंदीकला के ही अमरेमऊ निवासी शेर अली, प्राणनाथपुर गांव निवासी राजू निषाद व तहरपुर गांव निवासी शैलेष गौतम उर्फ लारेंस का नाम प्रकाश में आया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुसिया, एसआइ तरुन श्रीवास्तव व उनके हमराहियों ने मिले सुराग पर शैलेष गौतम उर्फ लारेंस को रविवार को दोपहर करीब एक बजे पट्टी नरेंद्रपुर चौराहा से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया संतलाल का मोबाइल शेर अली ने छीना था।

Share Now...