जौनपुर धारा, खेतासराय। आजमगढ़ के एक छात्र ने बीएड का शुल्क जमा करने के नाम पर यहां के एक युवक पर 35 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र ने पुलिस समेत प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के बेरहमी गांव निवासी गोरेलाल यादव पुत्र प्रेमचंद यादव के अनुसार वर्ष 2018-20 में उसने इलाहाबाद में बीएड में प्रवेश लिया था। इस दौरान कोरोना महामारी के चलते सत्र एक वर्ष बढ़ गया। इलाहाबाद में उसके रूम पार्टनर के जरिये अहिरोपरशुरामपुर निवासी एक युवक से संबंध हो गया। आरोप है कि बीएड का शुल्क जमा करने के लिए आरोपित युवक ने पीड़ित छात्र से 35 हजार रुपए लिया लेकिन उसने महाविद्यालय में फीस जमा नहीं किया। फीस जमा न होने से उसे बीएड का प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित छात्र रकम पाने के लिए आरोपित युवक के घर लगातार चक्कर काट रहा है। युवक के टाल मटोल करने पर छात्र गोरेलाल ने स्थानीय थाने में तहरीर दी। पुलिस भी टाल मटोल करती रही। थाने से कोई न्याय न मिलने पर पीड़ित छात्र ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने जौनपुर एसपी को मामला देख लेने के लिए निर्देशित किया है।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
छात्र ने फीस जमा करने के नाम पर 35 हजार लेने का लगाया आरोप
Previous article