- ढाबे के कमरे में कंबल से लिपटा मिला शव, युवक की तलाश कर रही पुलिस
वाराणसी। मिर्जामुराद में एक युवती की ढाबे में गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका अलका बिन्द एमएससी की छात्रा थी। वह अपने एक साथी के साथ ढाबे पर गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में युवक को देखा है और उसकी तलाश कर रही है। ढाबे के कर्मचारी ने बिना आईडी के कमरा दिया था जिससे युवक की पहचान मुश्किल हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार साथी ने युवती की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। कंबल में लिपटा शव बुधवार को रूपापुर में हाईवे किनारे स्थित विधान बसेरा ढाबा के कमरे में मिला। उसकी पहचान मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज निवासी अलका बिंद (22 वर्ष) के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ढाबा में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। युवक की तलाश कर रही है। पौधों की नर्सरी चलाने वाले चंद्रशेखर बिंद के दो पुत्रों व एक पुत्री में सबसे बड़ी अलका बिंद रूपापुर स्थित महाविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। रोज की तरह घर से महाविद्यालय जाने के लिए सुबह नौ बजे निकली। महाविद्यालय न जाकर विधान बसेरा ढाबा पर चली गई। वहां पहले से मौजूद युवक से मिली। दोनों ने साथ में नाश्ता किया। इसके बाद युवक ने ढाबा के कर्मचारी झल्लर यादव से एक रूम का इंतजाम करने के लिए कहा। उसने ढाबा परिसर में बने कमरे की चाभी उसे दे दिया। शाम को सफाईकर्मी प्रदीप कमरे की सफाई करने पहुंचा तो युवती का शव कंबल में लिपटा दिखाई दिया। धारदार हथियार से उसका गला रेता गया था। बिस्तर पर व कमरे में खून फैला हुआ था। यह देखकर वह सन्न रह गया। ढाबा मालिक की सूचना पर डीसीपी (गोमती जोन) आकाश पटेल, एसीपी (राजातालाब) अजय श्रीवास्तव, थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोबाइल कवर व बैग से युवती की पहचान अलका के रूप में हुई। देखते ही देखते ढाबा पर ग्रामीणों के भीड़ जमा हो गई। शव न दिखाए जाने पर स्वजन ने हंगामा भी किया। सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल व भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम समेत अन्य भाजपाजन भी पहुंच गए थे। एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने फोन पर अधिकारियों से बात कर मामले की जानकारी ली। युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने ढाबा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। और जांच करने के लिए डीवीआर को कब्जे में ले लिया। फुटेज के आधार पर अलका के साथ कमरे में रहे युवक की तलाश कर रही है। अलका और उसके साथ आए युवक को कमरे देने के दौरान ढाबा के कर्मचारी ने उनसे कोई आइ़़डी नहीं ली। उनका नाम-पता भी किसी रजिस्टर में दर्ज नहीं किया था। इसकी वजह से पुलिस को युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली पा रही थी। उसने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया होगा। स्थानीय लोगों को कहना है कि काशी-प्रयागराज हाइवे किनारे संचालित होने वाले कई ढाबों पर इसी तरह बिना किसी जांच-परख के युवक-युवतियों को कमरा दिया जाता है। पुलिस को कमरे में सब्जी काटने वाला चाकू मिला। पंखे की कुंडी से बंधा हुआ दुपट्टा का फंदा था। पुलिस को आशंका है कि युवक ने अलका की चाकू से गला रेतकर हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या देने का रूप देने की कोशिश किया होगा।