Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
Homeअपना जौनपुरछह बाक्सों की कुंडी तोड़ चोरों ने लाखों के गहने किया पार

छह बाक्सों की कुंडी तोड़ चोरों ने लाखों के गहने किया पार

खुटहन। लखनीपुर गांव में गुरुवार की रात निर्माणाधीन मकान की दीवार फांद भीतर घुसे चोर लोहे के छह बाक्सों की कुंडी उखाड़ कर भीतर रखा लाखों का गहना पार कर दिया। खट-पट की आवाज सुन स्वजनों की नींद खुली तो आहट पाकर चोर दीवार फांदकर भाग गए। घटना की सूचना थाने पर दी गई है। गांव निवासी अमृत गौतम, हौशिला गौतम, विशुनचंद गौतम, त्रिभुवन और रत्नेश पांच सगे भाई हैं। पांचों संयुक्त रूप से एक साथ एक ही घर में रहते हैं। वे नया पक्का मकान बना रहे हैं। जिसमें पांच कमरे बनकर तैयार है। सामने तीनों तरफ दीवार तैयार होकर कमरे का निर्माण चल रहा है। पांचों भाई बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नियां व बच्चे हैं। अमृतलाल की पुत्री प्रीती कुछ दिनों पूर्व ससुराल से मायके आई हुई है। वह भी अपने गहने साथ लेकर आई थी। गुरुवार की रात सभी महिलाएं घर के बाहर छप्पर में सो रही थी। अज्ञात चोर दीवार फांदकर भीतर कमरे में रखा दो बड़ा और चार छोटा लोहे के बाक्स की कुंडी चटकाकर भीतर रखें गहने उठा ले गए। भोर में लगभग तीन बजे खट-पट की आवाज सुन महिलाओं की नींद टूटी तो शोर मचाया। अंधेरे का फायदा उठा चोर उसी रास्ते से भाग गए। सुशीला देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि चोर बाक्स में रखा सोने का हार, नथिया, अंगूठी, दो पीस मांग टीका, लाकेट, चेन और चांदी का छागल, पेटी, करधन, पायल आदि चोर उठा ले गए।

Share Now...