Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव

जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
Homeअपना जौनपुरछत पर गेहूं फैलाने गई चिकित्सक की पत्नी पर बंदरों के झुंड...

छत पर गेहूं फैलाने गई चिकित्सक की पत्नी पर बंदरों के झुंड ने किया हमला

जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में बंदरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जिसकी शिकार रविवार को चिकित्सक की 59वर्षीय पत्नी हो गई, वे छत पर गेहूं सूखने के लिए फैलाने गई थी। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के बंजारेपुर वार्ड में अपना निजी चिकित्सालय चलाने वाले डॉक्टर अर्जुन कुमार विश्वास की पत्नी पुतुल विश्वास 59रविवार की सुबह लगभग 7बजे छत पर गेहूं सूखने के लिए फैला रही थी तभी अचानक उन पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर स्वजन भाग कर छत पर पहुंचे तथा बंदरों को भगाया। इस दौरान बंदरों ने काटकर महिला का दाहिना हाथ कोहनी के ऊपर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। चिकित्सा अर्जुन कुमार विश्वास ने खुद टांके लगाकर पत्नी का उपचार किया। डॉ.अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया कि नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में काफी दिनों से बंदरों का आतंक बहुत बढ़ा हुआ है। कई बार अधिकारियों से शिकायत नगर वासियों ने की है परंतु इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

Share Now...