ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में छठ पूजा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. शहर के विभिन्न जगहों पर अस्थाई घाट बनाए जा रहे. वहीं कुछ जगहों पर घाटों पर साफ-सफाई का काम चल रहा है. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी 1 के लेक व्यू पार्क में घाट की सफाई चल रही है और यहां गैर सिटी छठ पूजामें भाग लेने वाली महिलाओ का रजिस्ट्रेशन चल रहा है. जिसमें 200 श्रद्धालु महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं.
इस बार गौर सिटी छठ पूजा समिति ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रिक्रिया रखी है. जिसमें 200 महिलाएं रजिस्ट्रेशन कराकर अपना घाट निश्चित कर सकती है. ताकि उन्हें घाट पर आकर भटकना न पड़े और कोई असुविधा न हो. रजिस्ट्रेशन प्रिक्रिया जारी है और अबतक 100 के करीब रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. फिलहाल वैदी बनाई जा रही है ताकि रजिस्ट्रेशन के अनुसार हम उन्हें एक नंबर देंगे उसी आधार पर हम वेदी पर नंबर डालकर उनका बुक कर देगें. आगामी 17 नवंबर को होने वाले शुरू होने वाला छठ महापर्व 20 नवंबर तक चलेगा. जिसमें 17 नवम्बर को पहली पूजा है जिसे नहाय खाय के नाम से जानते है. वहीं इस दिन घीया की सब्जी, चना की दाल और चावल बनते है और फिर दूसरे दिन खरना इस दिन रोटी, फल और गुड़ की खीर बनाते है. तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. वहीं चौथे दिन यानी 20 नवम्बर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मैया का पर्व पूर्ण होता है.