- वाराणसी इलेवन को 2-0 गोल से हराकर मिर्जापुर अगले चक्र में
जौनपुर धारा,केराकत। स्थानीय नार्मल स्कूल के मैदान पर केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी के तत्वावधान में चल रही चौधरी चरणसिंह राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को मिर्जापुर की काछवा स्पोर्टिंग्स क्लब ने वाराणसी की वाराणसी इलेवेन को दो शून्य गोल के अंतर से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। विजेता टीम ने दोनों हाफ में एक एक गोल किए। पराजित टीम के खिलाड़ियों ने खेल के दोनों हाफ में अथक प्रयास किए लेकिन उनके आपस के तालमेल के अभाव ने एक भी गोल करने से वंचित रखा। खेल की शुरूआत मुख्य अतिथि मिंटू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। संचालन विरेंद्र कुमार यादव वीरू ने किया। निर्णायक शब्बीर अलम, लल्लन व इजहार अहमद रहे। इस अवसर पर संस्थापक दूधनाथ यादव, सुशील कुमार सोनकर, जीशान हैदर, नितिन सोनकर राजू आदि मौजूद रहे।