Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सपा ने बुथ से यूथ को जोड़ने के बनाई रणनीति

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के सेक्टर सी में रविवार को बुथ सेक्टर बैठक आयोजित की गई।...

E-Paper 21-07-2025

Homeअपना जौनपुरचौकियां कुंड का रेलिंग पार करने के बाद युवक की डूबने से...

चौकियां कुंड का रेलिंग पार करने के बाद युवक की डूबने से मौत

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के निवासी विजयी मौर्य के 20वर्षीय पुत्र शिवम मौर्य अपने दो दोस्त राम सागर मौर्य, राजन मौर्य के साथ चौकियां धाम आए थे। शीतला चौकियां धाम मंदिर के बगल में स्थित तालाब में मंगलवार की सुबह युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बता दें कि चौकियां धाम पहुंचे दोनों दोस्त पानी की टंकी के समीप पहुंचे मृतक शिवम मौर्य नहाने के लिए मंदिर के बगल में स्थित तालाब में चला गया। वहीं दोनों दोस्त तालाब के ऊपर बैठे हुए थे। मृतक शिवम मौर्य सीढ़ियों पर कपड़ा उतारकर तालाब में प्रवेश किया और सुरक्षा रेलिंग को पारकर गहरे पानी चला गया। तैरने न आने के कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। तालाब की ओर लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक अकेले तालाब में उतरते देखा जा रहा है। दूर से उसके दोस्तों ने डूबते हुए युवक को बचाने के लिए स्थानीय लोगों से गुहार लगाई। स्थानीय युवकों ने डूबे युवक की तालाब में खोज की लेकिन असफल रहे। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना डायल 112, पुलिस फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पुलिस, फायरकर्मी पहुंचे। फायरब्रिगेड कर्मियों ने तालाब में रस्सी में लगे कटिया के सहारे मृतक शिवम मौर्य को बाहर निकाला। स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share Now...