केराकत। स्थानीय क्षेत्र के बेहड़ा गांव में स्थित महावीर मंदिर में विगत शनिवार की रात लगभग तीन बजे हौसला बुलंद चोर मंदिर में घुस मंदिर में जल रही बिजली को बंद कर मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ने लगा।
कड़ी मशक्कत के बाद जब मंदिर का ताला नहीं टूट सका तो चोर खाली हाथ मंदिर से फरार हो गया। चोर जब बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था तो मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई। रोजांतर की भांति जब मंदिर के पुजारी राजेश मंदिर पहुंचे तो ताला क्षतिग्रस्त अवस्था में देख चोरी की वारदात का अंदेशा हुआ तो मंदिर का ताला खोल अंदर देखा तो सब सामान था तत्पश्चात सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। तो चोर मंदिर परिसर में घुसा लेकिन ताला तोड़ने में असफल रहा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मौके ए वारदात का मुआवना कर सीसीटीवी फुटेज साथ लेने के साथ ही जल्द ही चोर को चिन्हित कर पकड़ने का आश्वासन दी।
मंदिर में हुई पहली चोरी के बाद लगाया गया था सीसीटीवी कैमरा
मंदिर के पुजारी राजेश ने बताया कि मंदिर में ये पहली चोरी नहीं है विगत माह 17अक्टूबर की रात चोर मंदिर में घुस मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मुकुट व पीतल की घंटियां और चढ़ावे के रुपए लेकर चंपत हो गए थे। जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गई थी, चोरी की वारदात को देखते हुए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। यह एक महीने के भीतर दूसरी चोरी है। हालांकि इस बार चोर चोरी करने में असफल रहा। चोरी के वारदात की घटना सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है वही इस घटना ने स्थानीय लोगों की चिंता को भी बढ़ा दी है।



