जौनपुर धारा, सरकी। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के सेनापुर गांव में स्थित एक सैलून में बीती रात चोरी हो गई। दुकानदार सबेरे करीब 9 बजे जब दुकान खोलने पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई। दुकानदार ने सरकी पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल करने जुट गई। बता दे कि सेनापुर गांव के सुनील खैरवार की गांव में ही शहीद स्मारक के पास सड़क किनारे सैलून की दुकान है। बीती रात चोर दुकान के पीछे स्थित चहार दीवारी फांद कर दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर भीतर घुस गए और दुकान में रखा इनवर्टर, इनवर्टर बैटरी, क्रीम, बाल काटने वाली मशीन उठा ले गये सामानों की कुल कीमत लगभग 35 हजार रुपए बताई जा रही है। दुकानदार ने बताया कि सबेरे करीब 9 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचा तब उसे घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना सरकी पुलिस को दे दी गई है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष के जाड़े में यहां किसी न किसी दुकान में चोरी हो जाती है। इसके बावजूद क्षेत्रीय पुलिस इस इलाके में गश्त नहीं करती है। जब कभी चोरी की घटना होती है तो एक दो दिन पुलिस सक्रिय रहती है उसके बाद फिर लापता हो जाती है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
चोरों ने सैलून का दरवाजा तोड़कर 35 हजार का सामान किया पार

Previous article
Next article