Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरचोरों ने एक ही रात दो गांव को बनाया निशाना

चोरों ने एक ही रात दो गांव को बनाया निशाना

  • चोरों ने गुमटी में तीसरी बार व विशाल पुस्तक केंद्र में दूसरी बार चोरी का किया प्रयास
  • चोरों ने हजारों रुपए के सामान समेत नगदी पर फेरा हाथ

जौनपुर धारा, केराकत। स्थानीय क्षेत्र के तरियारी गांव निवासी जीउत यादव पुत्र खदेरन व संजय यादव पुत्र रमाशंकर यादव चाय-पान की गुमटी व विशाल पुस्तक भण्डार की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते है। रोज की भांति दुकान बंद कर अपने-अपने घर चले गए। आधी रात के बाद चोर गुमटी का ताला तोड़कर रखा गुटखा, सिगरेट, पान समेत इत्यादि सामग्री लेकर फरार हो गए। वही विशाल पुस्तक भंडार की दिवाल में जुड़ाई के लिए छोड़े गए ख़ाखें के सहारे छत पर चढ़ ईट काट दुकान में प्रवेश करने का प्रयास किए मगर सफलता नहीं मिलते देख बैरंग लौट गए।सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार गुमटी का ताला टूटा देख आवाक रह गया। तत्पश्चात गुमटी खोल देखा तो सारा सामान गायब रहा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। इस बाबत जीउत यादव ने बताया कि गुमटी में यह तीसरी बार चोरी हुई है, वही संजय यादव ने बताया कि इसके पूर्व में चोरी हुई है और यह दूसरी बार है। मगर चोर चोरी करने में असफल रहे।

चोरी की बढ़ती घटनाओं से आम जन मानस में भय और आक्रोश

क्षेत्र के मल्लूपुर गांव निवासी दीपक सरोज पुत्र पलकधारी सरोज के घर से दो सौ मीटर दूर सिवान में खेतों के सिंचाई के लिए लगे पंपिंग सेट के दरवाजे का ताला काटकर अंदर घुसे चोरों ने स्टेपलाइजर व स्टार्टर को लेकर चंपत हो गए।वही बगल के खेत में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने बड़े ही इत्मीनान से खंगालने के साथ ही घर में रखे बेसकीमती जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी अंतिमा सरोज पत्नी मुन्ना सरोज घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मैं अपने माइके गई हुई थी। पड़ोसियों द्वारा चोरी की घटना की जानकारी हुई। फलस्वरूप चोरी की घटना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्र में आए दिन नदियों की बाढ़ की तरह घटित हो रही चोरी की घटनाओं में वृद्धि से आम जन मानस में जहां भय व असुरक्षा का वातावण व्याप्त हो गया है। वही पुलिस की निष्क्रियता को लेकर लोगों में भय और आक्रोश पनपता नजर आ रहा है।

Share Now...