जौनपुर,मछलीशहर। पुलिस टीम ने चोरी के सामान एक जोडी पायल सफेद धातु, एक मंगल सूत्र पीली धातु, एक जोडी टप्स (कनफूल) पीली धातु के साथ 03 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया। मछलीशहर पुलिस टीम ने सूचना पर थाना स्थानीय के धारा 303(2)/317(2)बीएनएस पराहित मोड के पास चोरी किये गये जेवरात के साथ मेहनाज पत्नी स्व.गुड्डू नि.बरामनपुर, शकीना पत्नी राजू उर्फ नेता बरामनपुर, रेहनाज उर्फ पुट्टी पत्नी निजामुद्दीन नि.झमका ब्राम्हणपुर केराकत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि.मो.अहमद खान मछलीशहर, हेका.रमाकान्त यादव, का.योगेश कुमार, म.का.ट्विंकल, प्रियंका सिंह थाना मछलीशहर मौजूद रहें।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
चोरी के जेवर के साथ तीन महिला गिरफ्तार

Previous article
Next article