- तमंचा कारतूस सहित चोरी का माल बरामद
जौनपुर धारा, जौनपुर। मछलीशहर पुलिस ने पंचायत भवन परसूपुर व पंचायत भवन मथुरा से हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए चोरी का माल, अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने क्षेत्र में हुई कई चोरियों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इस मामले में पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से जहां एक तरफ लोग दहशत में हैं। वहीं दूसरी तरफ़ ये चोर पुलिस के लिए सरदर्द बने थे। रविवार की भोर में पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की घटना में शामिल कुछ लोग परसूपूर मोड़ के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वहां से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से चोरी की एक मानिटर एचपी सीसीटीवी मानिटर, एक सीपीयू इंटेल, एक प्रिन्टर, एक बैटरी तथा एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस की बरामदगी की गयी। आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सुमित कुमार पुत्र विजय बहादुर विश्वकर्मा निवासी रामनगर थाना मछलीशहर, शिव प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ गोलू पुत्र भोलानाथ निवासी रामनगर थाना मछलीशहर, शुभम सरोज उर्फ मोनू पुत्र विजय बहादुर निवासी परसूपुर थाना मछलीशहर शामिल हैं। 05 मार्च 2023 की रात्रि तीन अज्ञात चोरो द्वारा पंचायत भवन मथुरा से उसमें लगे कम्प्यूटर, सीसीटीवी व मेज कुर्सी को चुरा ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधान नसीमा बेगम की प्रार्थना पत्र पर 07 मार्च 2023 को मु.अ.सं. 50/23 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 18 मई 2023 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा पंचायत भवन परसूपुर में दरवाजा तोड़कर एचपी स्लिम डेस्कटाप, एचपी पैनल मानीटर, एचपी इंकटैंक मल्टीफंशन कलर इंक जेट प्रिन्टर, सीपी प्लस कैमरा सेट विद 17 इंच मानीटर चुरा कर ले गये। जिसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधान परसूपुर सोमारी देवी के पुत्र सुनील कुमार की तहरीरी सूचना पर 20 मई 2023 को 105/23 धारा 457/380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त दोनो मुकदमों की विवेचना उ.नि.सैय्यद हसन जाफर रिजवी द्वारा प्रचलित है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र.नि. मछलीशहर किशोर कुमार चौबे मय हमराही कर्मचारीगण उ.नि.शसैय्यद हसन जाफर रिजवी, थाना मछलीशहर, उ.नि.रमेशचन्द्र चौबे थाना मछलीशहर, का.गोविन्द खरवार, थाना मछलीशहर, नीतिश कुमार, थाना मछलीशहर शामिल हैं।