- तीन अलग-अलग गांवों में चोरी की घटना को दिया था अंजाम
जौनपुर धारा, खुटहन। भटपुरा गांव के मोड़ के पास से पुलिस ने बुधवार को पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से अलग-अलग तीन गांवों में की गई चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुसिया ने बताया कि गत 30जून को नगवां गांव निवासी बाबूराम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अज्ञात चोर उसका हैंडपंप और टुल्लू पंप उखाड़ कर उठा ले गए। इसी तरह उसी दिन सुइथाखुर्द गांव के अभिषेक कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसका हैंडपंप चोरी हो गया। गत 23जून को मेंढ़ा गांव निवासी भगवान प्रसाद ने आरोप लगाया था कि उनके गांव के मंदिर से लगभग एक क्विंटल भार के पीतल के कई घंटे चोर पार कर दिए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। बुधवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त गांव के मोड़ पर पांच युवक तीन बोरे में कुछ संदिग्ध सामान लेकर मौजूद हैं। पुलिस ने दो टीमें जिसमें उप निरीक्षक महेंद्र यादव और उप निरीक्षक बच्चू लाल के नेतृत्व में गठित कर दो तरफ से घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। उनके पास से तीनों जगहों से की गई चोरी का सामान अलग-अलग बोरों से बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम पता सुइथाखुर्द गांव के हनी गौतम,इसी गांव के रूबेश गौतम, रोहित,राजन तथा शुभम गौतम बताया। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया।