Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरचेयरमैन ने सिविल एडीएन को लगाई फटकार

चेयरमैन ने सिविल एडीएन को लगाई फटकार

जौनपुर धारा, बदलापुर। गुरूवार को रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर का रेलवे बोर्ड भारत सरकार के यात्री सेवा समिति (पीएससी) के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने अपनी चार सदस्यीय टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीधे प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित कैंटीन मालिक से खाद्य सामग्री के बारे में बात करते हुए दूध की बिक्री आदि के बारे में जानकारी ली और प्लेटफार्म पर जगह-जगह लोहे का राड खुला पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सिविल अधिकारी एडीएन को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यात्रियों को ठोकर से बचाव के लिए सात दिन के भीतर उखड़े लोहे के राड को ठीक कराएं। उन्होंने पेयजल टोंटी को बदलने के साथ ही वहाँ स्वच्छ पेयजल लिखवाए जाने के साथ ही हैण्डपम्प का पानी परीक्षण कराए जाने का निर्देश दिया और स्टेशन पर साफ सफाई के लिए उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से कर्मचारियों की संख्या व उनको मिलने वाली पारश्रमिक के बारे में जानकारी ली। स्टेशन के प्लेटफार्म को जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरकेटिंग कराने को कहा। चेयरमैन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो दर्जन बेंच, एक दर्जन फैन तथा दो दर्जन लाइट देने की घोषणा की। उन्होंने स्टेशन की साफ सफाई, अभिलेखों के रखरखाव तथा स्टेशन की कुशल मानीटरिंग करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टेशन अधीक्षक मनोज यादव को पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। इस दौरान उमाशंकर पाल, जेएन पाल, राजदेव पाल, अनिल सिंह शक्ति, धनन्जय सेठ, वैभव सिंह आदि लोगों ने चेयरमैन को ज्ञापन सौंपते हुए बेगमपुरा एक्सप्रेस का रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर पर ठहराव, कोरोना काल से बन्द अमृतसर हावड़ा तथा जौनपुर सुल्तानपुर पैसेंजर ट्रेन चलवाए जाने, मालवा एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदल कर अहिल्याबाई होल्कर नाम से ट्रेन चलाए जाने से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान चेयरमैन ने बताया कि भारत के सभी स्टेशनों के आधुनिकीकरण कराये जाने के लिए हमारी सरकार का प्रयास है। इसी को मद्देनजर भारत के सभी स्टेशनों का निरीक्षण कर पैसेजरों से जुड़ी समस्या के बारे में जानकारी की जाएगी। इससे पूर्व स्टेशन अधीक्षक मनोज यादव ने चेयरमैन सहित उनकी चार सदस्यीय टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। टीम में बेबी चंकी, रामकिशन, प्रमोद सिंह तथा यतींद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।

Share Now...