चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में शीत लहर का कहर देखने को मिल रहा है. कड़ाके के ठंड के कारण लोग घरों में दुबक कर बैठे हुए हैं. चित्रकूट के जिलाधिकारी (डीएम) अभिषेक आनंद के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक चित्रकूट बलिराज राम ने कक्षा पहली से आठवीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किये हैं. जिले में तीन जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद करने का आदेश जारी हुआ है. चित्रकूट ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई जिलों में ठंड के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं, कुछ जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. नए साल यानी रविवार के दिन चित्रकूट में सर्दी का सितम देखने को मिला था. कोहरे के चलते यहां सूर्य के दर्शन नहीं हुए. सोमवार को भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2023 से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही गलन भी अधिक बढ़ती जा रही है. आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है.
न अलाव और न रैन बसेरे की व्यवस्था
जबरदस्त ठंड के कारण धर्मनगरी चित्रकूट में श्रद्धालुओं का आना-जाना कम हो गया है. जिले में नगर पालिका की तरफ से ठंड से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. शहर में अब तक अलाव नहीं जलाए गए हैं. ठंड से ठिठुरने वाले यात्री बस स्टैंड के पास रैन बसेरा बनाने की मांग कर रहे हैं. दरअसल पिछले वर्ष ठंड का कहर बढ़ने पर जगह-जगह अलाव जलाये गये थे. बस स्टैंड के पास रैन बसेरा भी बनाया गया था, जो जरूरतमंदों को सर्द रातों में ठंड के कहर से बचा रहा था.