जौनपुर। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता नगर के जनक कुमारी इण्टर कालेज में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में कक्षा 9 से 12तक के छात्रों (जूनियर) वर्ग, स्नातक और परास्नातक के छात्र छात्राओं की, तथा सामान्य वर्ग में आयोजित किया गया। निर्णायक मण्डल में मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कालेज की सहायक अध्यापिका अनीता सिंह, डॉ.गनेश कुमार जीजीआईसी पचवल के प्रवक्ता, तथा बीर सिंह जनक कुमारी इण्टर कालेज के शिक्षक रहे। प्रतियोगिता के सभी वर्गों के प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अदिति गिरी, द्वितीय स्थान कशिश यादव, तृतीय स्थान जिज्ञासा विश्वकर्मा, स्नातक/परास्नातक वर्ग में प्रथम स्थान कृष्णा सिंह, द्वितीय स्थान अनिकेत यादव, तृतीय स्थान कीर्ति निषाद और सामान्य वर्ग में प्रथम स्थान शांभवी श्रीवास्तव, द्वितीय नवीन कुमार विश्वकर्मा, तृतीय स्थान कौशिकी श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ।
― Advertisement ―
मिशन शक्ति के तहत नवजात कन्याओं का पूजन, बेटियों को दिया सम्मान
केराकत। नवरात्र के पावन अवसर पर कन्या पूजन की परंपरा को नए अंदाज़ में निभाते हुए केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार दोपहर मिशन...
चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने किया प्रतिभाग
