जौनपुर धारा, बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने जौनपुर न्यायालय एडीजे द्वितीय स्पेशल कोर्ट एससी एसटी के आदेश पर ग्राम दिलशादपुर थाना तेजी बाजार निवासी सुरेश चंद्र पुत्र स्वर्गीय रतन की तहरीर पर चार लोगों पर एससी एसटी, मारने पीटने, गाली गलौज देने, जान से मारने, रुपया छीनने, जाति सूचक शब्द से अपमानित करने तथा बाइक क्षतिग्रस्त करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। घटना बीते वर्ष 28 अक्टूबर 9 बजे रात की है। सुरेश चंद्र ने न्यायालय में इस बात का प्रार्थना पत्र दिया है कि वह बसिलसिला शहर कोलकाता में रहता है। 28 अक्टूबर को वह कोलकाता से जौनपुर जंक्शन पर रात में 7 बजे इन एक्सप्रेस से घर पहुंचने के लिए उतरा था। उसे लेने के लिए उसके घर से उसका लड़का दुर्गेश बाइक द्वारा जौनपुर जंक्शन आ रहा था कि जैसे ही वह कलिंजरा मोड़ के पास पहुंचा की मोनू पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम मिरशादपुर थाना बदलापुर, प्रेमचंद किराना स्टोर वाले निवासी मिरशादपुर थाना बदलापुर, अख्तर पुत्र अज्ञात निवासी मिरशादपुर थाना बदलापुर तथा एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात उसके लड़के को रोककर मारने लगे। इस बीच लोगों ने लड़के को भद्दी भद्दी गाली देते हुए उसका पर्स छीन लिया जिसमें 5000 रूपया था। उसकी बाइक भी छीनने का लोग प्रयास कर रहे थे कि वह अपनी बाइक लेकर किसी तरह धनियामऊ की तरफ भागा। धनिया मऊ पहुंचते ही चारों लोगों ने उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। उन लोगों ने उसकी गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी सुरेश ने जब पुलिस को दी तो पुलिस एफआईआर दर्ज करने की बजाए सुलह समझौता कराने लगी। थक हार कर उसने पुलिस अधीक्षक के यहां इस बात की शिकायत किया कि थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। सुरेश थक हारकर न्यायालय की शरण में गया।
― Advertisement ―
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
चार पर एससी-एसटी सहित छिनैती का केस दर्ज
