जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात चोरों ने चार घरों का ताला तोड़कर गहने और नकदी समेत अन्य सामान उठा ले गए। इससे गांव में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी लेकर घटना के शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
जमालपुर गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह पुजारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार की रात चोर छत से आंगन में उतरकर कमरे में रखी आलमारी का ताला खोल कर उसमें रखी सोने की चैन, अंगुठी, झाली, मंगल सूत्र, चांदी की करधन, छागल और जेब में रखा पांच हजार रुपये उठा ले गए। गांव में महेंद्र यादव की दुकान के पिछले हिस्से में परिवार रहता हैं। वह दरवाजे पर सोए थे। चोर दरवाजे से घुस कर दस हजार रुपए नगद और घर का सामान उठा ले गए। इसी गांव में नगीना सरोज भी घर का दरवाज चिपका कर अंदर कमरे में सोई थी। चोर दरवाजे को खोलकर अंदर घर के अंदर घुस गए कमरे में रखे बड़े बक्से का ताला खोल कर उसमें रखे दो जोड़ी पायल, मंगल सूत्र सहित कुछ अन्य आभूषण लेकर फरार हो गए। उसके बाद लल्लू वनवासी के घर से कपड़े व नगदी उठा ले गए। उक्त लोग सुबह जब सोकर उठे तो घटना की जानकारी हुई तो परिजनों ने 112नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सीओ प्रतिमा वर्मा और प्रभारी निरीक्षक विनीत राय मौके पर पहुंच कर छानबीन किए हैं। भुक्तभोगी परिवार ने घटना की तहरीर थाने में दे दिया है। चोरी के मामले में प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि तीन परिवार में दरवाजा खुला होने से चोर घुस गए और मुसहर बस्ती में जागने के कारण घटना नहीं हुई है।
जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम में हवाई फायरिंग, 8 हिरासत में
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरावा गांव में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से भी लोग शामिल हुए थे।
मटकी फोड़ने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर माहौल में दहशत फैला दी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने इस घटना की जानकारी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है। जांच जारी है।
दो बाइक की टक्कर में शिक्षक समेत दो लोग घायल
जौनपुर। बक्शा थाना के पास हाइवे पर गुरुवार दोपहर एक हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। घायलों में बीवीपुर गांव के 45वर्षीय शिक्षक इंदुकांत मिश्र और सड़ेरी गांव के 30वर्षीय सुरेश शामिल हैं।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉ.आलोक रघुवंशी और फार्मासिस्ट लालजी वर्मा ने अपनी टीम के साथ प्राथमिक उपचार किया। हालत को देखते हुए दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के आदलगंज गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतका की पहचान सिंपी (25) के रूप में हुई है। वह गोहका गांव निवासी हौसला प्रसाद गौतम की पुत्री थी।
सिंपी ने ढाई साल पहले आदलगंज निवासी विनोद मौर्य से प्रेम विवाह किया था। दंपति का एक डेढ़ साल का बेटा है। बृहस्पतिवार की सुबह जब सिंपी लंबे समय तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने कमरे में झांककर देखा। उन्हें सिंपी का शव फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही मछलीशहर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
40हजार नगद व जेवर लेकर भाभी फरार
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नेवादा ईश्वरी सिंह निवासी मगन गुप्ता पुत्र राम नरायन गुप्ता ने अपने भाभी सोनी गुप्ता पत्नी दिनेश गुप्ता के जेवर और नकद के साथ सम्पत हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
सोनी गुप्ता अपने साथ 40हजार नकद और 50हजार के जेवर भी ले गयी है। मगन गुप्ता ने बताया कि बीते 25अगस्त को जब मैं अपने भाभी सोनी गुप्ता व उसके एक वर्षीय पुत्र. को दवा दिलवाने जिला चिकित्सालय ले गया। जहां दवा लेने के बाद भाभी ने कहा कि मै कुछ सामान बाहर से लेकर आती हूं किन्तु वापस नही आयी। काफी खोजबीन करने और दन्तजार के बाद जब वापस नही लौटी तो पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया। मगन ने बताया कि उनका भाई मुम्बई में रहता है चार सितम्बर को रिजर्वेशन था मै भाभी को उस दिन लिवाकर मुम्बई जाने वाला था कि वे गायब हो गयी।
मासूम की मौत का रहस्य गहराया, रक्तस्राव तथा चोट से गई थी जान
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मिहरावां गांव में 11वर्षीय मासूम अजीत की मौत ने रहस्य गहरा दिया है। 21अगस्त की शाम घर से लापता हुए अजीत का शव अगले दिन सुबह घर से मात्र सौ मीटर दूर तालाब के किनारे मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत की मौत पानी में डूबने से नहीं, बल्कि सिर की हड्डी टूटने और अत्यधिक रक्तस्राव से हुई। अजीत के पिता सोनू यादव ने बताया कि दो बजे रात तक हम परिवार के लोग तालाब और आस पास में खोज बीन किया और कुछ भी पता नहीं चला तो सुबह-सुबह उसी तालाब के किनारे कैसे शव बरामद किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अजीत की मौत पानी में डूबने से नहीं, बल्कि सिर की हड्डी टूटने और अत्यधिक रक्तस्राव से हुई। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि बालक को गंभीर चोटें लगी थीं, जिनसे वह कोमा में चला गया और उसकी मौत हो गई। अजीत के पिता सोनू यादव ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उनका कहना है कि शव देखने पर बेटे की नाक से खून निकल रहा था और कमर पर चोट के निशान थे, जो डूबने की मौत की बात को खारिज करते हैं।
जमीनी विवाद को लेकर तीन को पीटा, केस दर्ज
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक ने अधेड़ सहित दो महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया। तहरीर दिये जाने पर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सुंगुलपुर गांव निवासी श्यामनारायण और गुड्डू के परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। श्यामनारायण की तहरीर के अनुसार मंगलवार को उनके पट्टीदार गुड्डू ने उन्हे तथा दो महिलाओं सावित्री देवी और मानवी देवी को मार पीट दिया। तहरीर के आधार पर गुड्डू के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।
नशीली पाउडर के साथ दो गिरफ्तार
बरसठी। थाना क्षेत्र के निगोह पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान कार सहित दो लोगों को तीस ग्राम नशीली पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि स्विफ्ट कार चेकिंग के दौरान बरसठी थाना के निकुम्भनपुर निवासी निशांत सिंह व वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अभिषेक सिंह को तीस ग्राम नशीला पाउडर के साथ पकड़ा गया दोनो का चालान कर दिया गया।
दो मोटरसाइकिल आपस में टक्कर, 70 वर्षीय वृद्ध की हालत गंभीर
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव के समीप बृहस्पतिवार दोपहर 2 मोटरसाइकिल कि आमने सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज के अस्पताल भेजकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
लपरी गांव के निवासी रिजवान (22) किसी काम से घर थोडी दुर स्थित कोईरिडीहा बाजार गया हुआ था। इस दौरान दोपहर करीब 2बजे जब वह मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था, तभी लपरी बाजार के समीप शाहगंज के तरफ से आ रहे सरायख्वाजा गांव के निवासी रामजी(70) के मोटरसाइकिल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनो सड़क के बीचो बीच गिर पड़े उधर घटना कि जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो लोगों एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजकर घटना कि जानकारी पुलिस को दे दी। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाऐगी।