जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के पिलखनी गांव के पास एक युवक का चायनीज मंझे से गला कट गया। जख्मी हालत में उसे स्वजन उसे एक निजी अस्पताल ले गये जहां उसका उपचार चल रहा है। उक्त थाना क्षेत्र के मैरादखान गांव निवासी अवधेश विश्वकर्मा 25 मंगलवार की शाम को अपनी बाइक से बाजार से वापस घर लौट रहा था। पिलखनी गांव के पास वह पहुंचा ही था कि तभी उसके गले में चायनीज मंझा फंस गया। मंझे की धार इतनी तेज थी कि उसका गला दो जगहों पर कट गया। मौके पर पहुंचे स्वजन उसे जख्मी हालत में शहर स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गये जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे आठ टांके लगाये गये। अभी भी उक्त जख्मी युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। आए दिन चायनीज मंझो की चपेट में आकर लोग घायल होते रहते हैं लेकिन जिला प्रशासन चायनीज मंझे पर रोक नहीं लगा पा रहा है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
चायनीज मंझे से कटा युवक का गला
