हाईकोर्ट के आदेश पर ढहाया गया अतिक्रमण
जौनपुर धारा,बदलापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कस्तूरीपुर गाँव में अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से जारी विवाद ने मंगलवार को नया मोड़ लिया जब प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। गाँव निवासी हरिश्चंद्र निषाद ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर शिकायत की थी कि भगवान दीन निषाद ने ग्राम समाज के चकमार्ग पर जबरन मकान बना लिया है, जिससे गाँव का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। इस रास्ते को लेकर पहले भी कई बार विवाद और मारपीट की घटनाएँ हो चुकी हैं। हाईकोर्ट द्वारा मामले को गंभीर मानते हुए प्रशासन को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसके बाद बदलापुर तहसीलदार राकेश कुमार राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और चकमार्ग पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।तहसील प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।