जौनपुर धारा, जौनपुर। यादवेश क्रिकेट मेला राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेला गया। शनिवार का मुकाबला चंडीगढ़ और आयुष कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट कांधापुर के बीच में खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की टीम ने 20 ओवर में 192 रन बनाए। अभिषेक ने 35 और विशाल ने 40 रनों का योगदान दिया। अवनीश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में 193 रनों का पीछा करने उतरी आयुष कॉलेज आफ मैनेजमेंट कांधापुर की टीम 155 रन ही बना सकी। अभिषेक ने 58 रन बनाए और पासवान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए। मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह फौजी द्वारा मुरली वाले हौसला फाउंडेशन मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की गई। मैच के अंपायर मंगल यादव और मोहम्मद अनीस रहे। कमेंट्री दीपक यादव ने और स्कोरिंग नीतीश शार्दुल ने की।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
चंडीगढ़ की टीम ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

Previous article