Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeउत्तर प्रदेशघर के अंदर घुसे मगरमच्छ को देखकर परिजनों के हाथ-पांव फूले, मच...

घर के अंदर घुसे मगरमच्छ को देखकर परिजनों के हाथ-पांव फूले, मच गया हड़कंप

बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में जुलाहन पुरवा गांव के एक घर में बुधवार सुबह एक मगरमच्छ पहुंच गया। परिजनों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। सब परिजन घर के बाहर निकल गए। सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने आधे घंटे रेस्क्यू किया जिसके बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका। नानपारा कोतवाली के इटहा के मजरा जुलाहन पुरवा निवासी रमजान के घर में कहीं से मगरमच्छ घुस गया। बुधवार की सुबह जब परिजन उठे तो घर में मगरमच्छ में मगरमच्छ देखकर भयाक्रांत हो गए। परिजनों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। घर में मगरमच्छ घुसने की सूचना पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आधे घंटे का रेस्क्यू किया। जिसके बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका। वन दरोगा सत्यजीत सिंह ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़कर गायघाट स्थित नदी में छोड़ने के लिए ले जाया गया। मगरमच्छ घर के एक कोने में था और अभी तक किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया था। रेस्क्यू टीम ने उसे रस्सी से बांध और खींचकर घर से बाहर निकाला। मगरमच्छ को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। नानपारा इलाके में अक्सर मगरमच्छ देखे जाते हैं। मामले की जानकारी पर घर के बाहर भीड़ लग गई। ग्रामीणों के बीच यही चर्चा थी कि परिजन पूरी तरह सुरक्षित हैं किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
Share Now...