जौनपुर धारा, खेतासराय। खेतासराय-खुटहन मार्ग को गड्ढा मुक्त करने के लिए कराए जा रहे मरम्मत कार्य को ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण न होने का आरोप लगाते हुए बुधवार की रात रोक दिया। ग्रामीणों के विरोध के चलते ठेकेदार को रात में ही काम रोकना पड़ा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2017-18 में बनी खेतासराय-खुटहन मार्ग पूरी तरह से टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई थी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान यह सड़क चुनावी मुद्दा बना था। सड़क निर्माण के साल भर बाद ही सड़क टूटने लगी थी। समय बीतने के साथ खेतासराय से तिघरा तक यह सड़क जगह टूटकर गड्ढे में बदल गई थी। प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त करने के शासनादेश के तहत सड़क पर बने गड्ढों में गिट्टी डालने के बाद रात में पैचिंग का काम शुरू हुआ था। मंगलवार की रात नौली के पास काम होने के बाद अगले दिन गिट्टियां उखड़ने लगी। ग्रामीणों ने घटिया मरम्मत कार्य देख बुधवार रात्रि पुन: शुरू हुए मरम्मत कार्य को रोक दिया।
― Advertisement ―
घटिया निर्माण देख ग्रामीणों ने मरम्मत का काम रोका
