Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह अध्यात्म की राह पर चली एक्ट्रेस

ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह अध्यात्म की राह पर चली एक्ट्रेस

महाकुंभ मेले में कई चेहरों की खूब चर्चा हो रही हैं। वहीं इसमें अब एक नया नाम जुड़ गया है। एक और खूबसूरत एक्ट्रेस ने ग्लैमर की रहा छोड़ अध्यात्म का रास्ता पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला 2025 इन दिनों चर्चा में बना हुआ हैं। वहीं इस मेले में शामिल होने वाले कुछ चेहरों को खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, महाकुंभ मेले में कई ऐसे चेहरे देखने को मिले हैं, जो कभी मनोरंजन की दुनिया से संबंध रखते थे और अब वह ग्लैमर की राह छोड़ अध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े हैं। वहीं इस लिस्ट में अब एक और नाम शामिल हो गया है। वायरल हो रही इस सुंदर साध्वी का नाम इशिका तनेजा है, जो दिल्ली की रहने वाली हैं और इन्होंने लंदन से पढ़ाई की है। इसके अलावा इशिका तनेजा ने मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया हुआ है और राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह अध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं। एक्ट्रेस ने द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है और अब वह इशिका से श्री लक्ष्मी बनकर सनातन के प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि नाम और शोहरत के बाद भी उनका जीवन अधूरा-सा लग रहा था। जीवन में सुख-शांति के साथ रियल लाइफ को भी सुंदर बनाना जरूरी है। इशिका का कहना है कि वह साध्वी नहीं, सनातनी हैं और सेवा भाव से जुड़ी हैं। महाकुंभ में दिव्य शक्तियां हैं और उनकी लाइफ की सबसे बड़ी अचीवमेंट ये है कि उन्हें शंकराचार्य जी से गुरु दीक्षा मिली है। आपको बता दें कि इशिका तनेजा को मिस वर्ल्ड टूरिज्म और मिस इंडिया का खिताब मिल चुका है। हालांकि एक्ट्रेस अब ग्लैमर को अलविदा कह भक्ति की राह पर चल पड़ी हैं।

Share Now...