जौनपुर धारा, केराकत। स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत छितौना गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय कैम्प का आयोजन हुआ। इस दौरान कैम्प में वैनिटी वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष रखने के साथ ही गाँव के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया, और लाभ लेने वाले जैसे किसान सम्मान निधि में जय सिंह मौर्य, शौचालय में सुदामी देवी, प्रधानमंत्री आवास योजना में सत्यदेव मौर्य, आयुष्मान कार्ड में रामसूरत यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें एडीओ पंचायत जयेश यादव व आशिफ अंसारी, कृषि विभाग के चंद्रमोहन सिंह व सुनील यादव, समाज कल्याण अधिकारी, ए.एन.एम पार्वती मौर्या, सहकारिता विभाग के सुबास यादव के साथ अन्य अधिकारी कार्यक्रम में अपनी उपलब्धियां को ग्रामीणों के समक्ष रखा। कार्यक्रम में आये सभी लोगों का स्वागत ग्राम प्रधान ममता यादव व पंचायत सहायक प्रियंका यादव ने किया। इस अवसर पर जूही सिंह महिला मंत्री मछलीशहर, समाजसेवी व प्रधान प्रतिनिधि फौजी सुबास यादव, प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार, पूर्व बीडीसी विजय कुमार मौर्य, भूतपूर्व सैनिक छेदीलाल सरोज, रामआसरे यादव, राजीत मौर्य, श्यामजीत शुक्ला, जयप्रकाश यादव, सुबाष यादव व गाँव के सभी सम्मानित ग्रामीण के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
ग्राम पंचायत स्तरीय कैम्प लगाकर लोगों को किया गया जागरूक

Previous article
Next article