जौनपुर धारा,खुटहन। स्थानीय थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव में स्थित प्राचीन ग्राम देवता (बाबा गोला दैत्य) व शिव मंदिर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे लगभग दो कुंतल वजन पूजा के घंटे को काटकर चुरा ले गए। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह मंदिर के पुजारी रोजाना की तरह पूजा-अर्चना के लिए पहुँचें। उन्होंने देखा कि मंदिर में लगे सभी घंटा गायब हैं। पुजारी ने तत्काल इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दिया। वहीं प्रधान भगवान प्रसाद यादव ने इसकी सूचना खुटहन पुलिस को देते हुए लिखित तहरीर भी सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ ग्राम देवता बाबा गोला दैत्य तथ शिव मंदिर काफी प्राचीन स्थान है और यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा पाठ करने आते हैं। मान्यता है कि यहां मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालु घंटा चढ़ाते हैं। ऐसे में मंदिर से घंटा की चोरी श्रद्धालुओं की आस्था को गहरी चोट पहुंचाई है।ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया जाए।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
ग्राम देवता व शिव मंदिर से चोरों ने उड़ाए दो कुंतल घंटा, श्रद्धालुओं में आक्रोश
