Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरग्रामीण व ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता का होगा आयोजन

ग्रामीण व ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जौनपुर धारा, जौनपुर। जिला खेल कार्यालय, युवा कल्याण विभाग तथा महिला कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता ग्रामीण तथा ब्लॉक स्तर पर आयोजित कराई जाएगी।

सांसद खेल स्पर्धा 2023 में एथलेटिक महिला तथा पुरुष वर्ग, कबड्डी प्रतियोगिता महिला तथा पुरुष वर्ग, वालीबाल पुरुष वर्ग तथा कराटे बालिका वर्ग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन पहले ग्रामीण स्तर पर कराया जाएगा तथा ग्रामीण स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र में कराई जाएगी तथा चयनित टीम को ब्लॉक स्तर पर खेलने का मौका दिया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर होने वाली सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में कुल 11 ब्लॉक की टीमें भाग लेंगी तथा ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 5 मार्च को सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में कराई जाएगी। उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह ने बताया सांसद खेल स्पर्धा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 5 मार्च को सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

Share Now...