Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरग्यारह हजार बोल्ट तार की चपेट में आया ताजिया, दो की दर्दनाक...

ग्यारह हजार बोल्ट तार की चपेट में आया ताजिया, दो की दर्दनाक मौत, तीन झुलसे

  • करबला में ताजिया दफन कर अवशेष वापस लाते समय हुआ दर्दनाक हादसा

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के सधनपुर गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास रविवार की देर रात कर्बला में ताजिया दफन कर वापस लौटते समय उसका अवशेष ढांचा 11हजार वोल्ट के लटके तार को स्पर्श गया। जिसकी चपेट में आकर दो ताजिया दार की दर्दनाक मौत हो गई। तीन अन्य मामूली रूप से झुलस गए। जो उपचार के बाद घर आ गए। मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि लटके तार को लेकर एसडीएम शाहगंज से लिखित शिकायत की गई थी। विद्युत विभाग को भी दूरभाष पर सूचना दी गई थी।

लेकिन उसे दुरुस्त नहीं कराया गया। गांव में पूर्व की भांति इस वर्ष भी दोपहर में ताजिया का धूम-धाम से जुलूस निकाल उसे पटैला गांव स्थित कर्बला में ले जाकर दफन कर दिए। वहां से सभी ताजिया दार वापस गांव लौट रहे थे। बस्ती के लगभग डेढ़ सौ मीटर पास पहुंचे थे कि पानी की टंकी के पास रास्ते के ऊपर से गये मेन लाइन के एक फेस के लटके तार में ताजिया का अवशेष ढांचा स्पर्श कर गया। जिसकी चपेट में आकर ताजिया दार अल्तमस, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद बेलाल और मोहम्मद रमजान झुलस गए। जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झुलसे अल्तमस और मोहम्मद कैफ को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामूली रूप से झुलसे तीनों ताजिया दारो को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि लटक रहे एक फेस के तार को दुरुस्त कराने के लिए एसडीएम शाहगंज और विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत की गई थी। लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया।

Share Now...