Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरगौशाला की पैरों में पड़ी बेड़ी को तोड़ने के लिए आगे आये...

गौशाला की पैरों में पड़ी बेड़ी को तोड़ने के लिए आगे आये रामभक्त

  • निकाय चुनाव में गौशाला व विद्यालय कब्जा मुक्त कराने के लिए उठी आवाज़

जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म होता जा रहा है। वहीं स्थानीयों का नब्ज टटोलने से पता चलता है कि अबकी बार गौशाला का मुद्दा तथा कथित रामभक्तों व बाहुबलियों के लिए गले की फांस बनेगा। मालूम हो कि जब 1947के पहले पैरों में पड़ी परतंत्रता की बेड़ी को लेकर भारत मां कराह व चित्कार रही थी। मां के आंखों से अन्तर्वेदना के आंसू बह रहे थे। तब भारत मां के असली बेटों ने मां के पैरों में पड़ी परतंत्रता की जंजीरों को तोड़ने के लिए फांसी के फंदे को गले का हार समझ कर पहन लिया था। उसी प्रकार तथा कथित रामभक्त रुपी माफियों के चंगुल में फंसकर गौशाला कराह रही है और गौऊओं की आत्माएं मुक्ति के लिए असली रामभक्तों को पुकार रही है। गौरतलब है कि इस गौशाला के लिए एक बीघा से ज्यादा जमीन नगर निवासी संस्थापक हिंदू इण्टर कालेज के बाबू स्व.यमुना प्रसाद गुप्त ने नगरपालिका को 1968 में सार्वजनिक कार्यों के लिए दान में दिया था। जिसे लूटेरे चोरमैनों ने करोड़ों की संपत्ति को औने-पौने दाम पर माफियाओं को कब्जा करा दिया है। यहीं हाल मां सरस्वती का मंदिर की आबरुं लूटी जा रही है। जबकि इसी से निकल कर राजनेता व उच्च अधिकारी हुए हैं। उनके संज्ञान में होने के बाद भी वे मौन बैठे हुए है। उनको भी इसका प्राश्चित करना तय है। पवित्र नवरात्र पर्व पर व्रतधारियों व पाक रमजान में नमाजियों ने क्या तालीम सीखा है यह चुनाव उनके लिए चुनौती भरा है। क्योंकि नगर में एक दिल दहलाने वाला मंजर हो चुका है। यह चुनाव ढोंगी रामभक्तों व असली रामभक्तों में होना तय है। फैसला जनता को करना है। फिलहाल सभी चुनावी मैदान में अपनी-अपनी प्रबल दावेदार ठोंक रहे हैं और टिकट लेने के लिए तरह तरह की पैंतरेबाजी की जा रही है। लेकिन नगरवासी अपने मुद्दे से भटकते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं।

Share Now...