Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरगोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया स्थानीय क्षेत्र

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया स्थानीय क्षेत्र

बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

जौनपुर धारा, बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर फोरलेन पुलिया के पास बीती रात्रि बाईक सवार बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा क्षेत्र्ा थर्रा गया। वहीं एक बाइक सवार युवक को गाली लगने से वह घायल हो गया।बताते चले कि इन दोनों बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में आए दिन चोरी छिनैती व गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती ही जा रहा है। वहीं बदलापुर कोतवाली पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि कोतवाली क्षेत्र के बलुआं गाँव निवासी बाइक सवार विकास यादव बदलापुर से अपने घर जा रहे थे। वह सरोखनपुर फोरलेन पुलिया के पास पहुचें तभी पीछे से एक बाइक पर सवार पहुचें दो बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जहां एक गोली विकास यादव के बाएं पैर में लगी तो दूसरी गोली उनके पीठ में टंगे बैग व टिफ़िन को छेदते हुए बैग के कपड़े में रूक गई। आनन-फानन में पहुचें आस-पास के लोगों ने घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए उधर सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय अपनी पुलिस टीम के साथ पहुचें गए। डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Share Now...