कतर में खेले जा रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शुभारंभ हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया। मैच में इक्वाडोर ने मेजबान को बुरी तरह से मात दे दी। इक्वाडोर ने मैच में 2 गोल किए वहीं कतर की टीम एक भी बॉल गोल पोस्ट के बाहर नहीं ले जा सकी और हार गई। वहीं इस वर्ल्ड कप का पहला गोल काफी रोमांचक रहा जिसे इक्वाडोर के एननर वेलेंसिया ने किया। इक्वाडोर की इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका उनके कप्तान एननर वालेंसिया ने निभाई। उन्होंने शुरुआत से ही कतर की टीम पर दबाव बनाए रखा और गेंद को कई बार गोल पोस्ट पर ले जाने की कोशिश की और मैच के तीसरे मिनट में वो सफल भी हुए लेकिन बाद में अंपायर ने इसका रिव्यू किया जिसमें पाया गया कि बॉल गोल पोस्ट के कॉर्नर पर पहले लगी है इसीलिए इसे रद्द कर दिया गया। दरअसल पहला गोल रद्द होने के बाद 16वें मिनट में तर की टीम ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। दरअसल, गोलकीपर साद अब्दुल्ला अल शीब ने बॉक्स के अंदर फाउल किया जिसके बाद पीला कार्ड दिखा ाfदया गया। जिसके बाद इक्वाडोर को पेनल्टी शुटआउट मिला और इसका कप्तान एननर वालेंसिया ने भरपूर फायदा उठाया और सीधे किक मारते हुए बॉल को गोलपोस्ट के बाहर भेज दिया और इस तरह फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने इसके बाद भी 31वें मिनट में एक और गोल किया। वहीं मैच में दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ और कतर की टीम आसानी से हार गई। पहले मैच में ही मिली इस करारी हार के बाद कतर के लिए राह और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है। मेजबान टीम 25 नवंबर को सेनेगल के खिलाफ जीतकर टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद करेगी। वहीं, वर्ल्ड कप में जीत के साथ शानदार शुरुआत करने वाली इक्वाडोर की टीम उसी दिन नीदरलैंड के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं इसके बाद कतर को भी नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना हैं और अगर वह ये दोनों मैच नहीं जीत पाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
गोलकीपर ने की गलती, फिर इक्वाडोर के कप्तान ने दी सजा

Previous article