- मलबे में दबकर चार घायल, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को निकाला
जौनपुर धारा, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दीपापुर गाँव में सोमवार की भेर में गैस सिलेंडर फटने से एक मकान क्षतिग्रस्त होकर मलबे में तब्दील हो गया जिसमें परिवार के चार लोग दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग आनन फानन में मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मलबे में दबे सभी घायलों को निकालकर उपचार के लिए एम्बुलेंस से नजदीक के एक अस्पताल भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दीप्ाापुर गाँव निवासी पारसनाथ सोनकर रात को भेजन करने के बाद पूरे परिवार के साथ कमरे में सोने चले गए। लगभग 4 बजे भेर में धमाके की आवाज सुनकर आसपास सहित ग्रामीणों की नींद टूट गई और दौड़कर सभी मौके पर पहुँच गये। मौके का नजारा देखकर सभी हतप्रभ हो उठे। पूरा मकान क्षतिग्रस्त होकर मलबे में तब्दील हो गया था। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में मलबे में दबे पारसनाथ सोनकर 27 वर्ष, कविता 23 वर्ष, राधिका 48 वर्ष, कार्तिक 1 वर्ष को बाहर निकाला। सभी जलने व मलबे में दबने के कारण गंभीर रूप से घायल थे जिसे पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति देख सभी को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी भेज दिया। वाराणसी में सभी का उपचार चल रहा है सभी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीं आसपास के लोगों के मुताबिक बच्चे को दूध गरम करते समय हादसा हुआ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नेवढ़िया विनय कुमार मिश्र ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।